Youtube ने अपने क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर Go Live Together, यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

Youtube ने अपने क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर Go Live Together, यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

Hindi News Latest News Technology

Youtube (यूट्यूब) :- Google (गूगल) के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है | जिसका नाम है गो लाइव टुगेदर (Go Live Together) यह फीचर चुनिंदा कंटेंट क्रिएटर को एक अतिथि को आमंत्रित करने के साथ लाइव होने की अनुमति देगा | 


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

गो लाइव टुगेदर क्या है ? What is Go Live Together ?

यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए यह कहा है, कि यह सुविधा कुछ सुनंदा क्रिएटर्स तक ही उपलब्ध रहेगी उम्मीद करते हैं, कि यह फीचर को क्रिएटर्स जल्द ही गो लाइव टुगेदर (Go Live Together) का इस्तेमाल कर पाएंगे | 

Also Read : पैन कार्ड खो जाने पर घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें e-Pan Card Pdf जाने यहां से पूरी जानकारी

गो लाइव टुगेदर फीचर कहां पर मिलेगा

स्मार्टफोन पर ही आपको यह सुविधा मिलेगी, क्योंकि अभी तक यूट्यूब (Youtube) में डेस्कटॉप वर्जन के लिए लॉन्च नहीं किया है, लेकिन डेस्कटॉप पर क्रिएटर्स किसी भी अतिथि के साथ लाइव स्ट्रीम शेड्यूल कर सकते हैं | फिर उसे बाद में अपने फोन के जरिए लाइव हो सकते हैं | 

यूट्यूब गो लाइव टुगेदर फीचर काम कैसे करेगा

ताजा जानकारी के अनुसार किसी अतिथि को निमंत्रण करने के बाद उनके स्ट्रीम उन्हीं के ऊपर दिखेगी | इस नए फीचर के माध्यम से युटुब क्रिएटर को अपने लाइवस्ट्रीम (Live Stream) पर मौजूद अतिथि को बदलने की अनुमति भी मिलेगी |  हालांकि लाइव स्ट्रीम का समय उनके पास केवल एक ही आदमी उपलब्ध हो सकता है | यूट्यूब स्टूडियो (Youtube Studio) में सिर्फ क्रिएटर के लाइव स्ट्रीम का विश्लेषण देख सकते हैं | 

Also Read : व्हाट्सएप क्या है ? What Is WhatsApp यहाँ से जाने पूरी जानकारी…

यूट्यूब के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य

यूट्यूब ने यह साफ-साफ कह दिया है, कि लाइव स्ट्रीम के दौरान होस्ट ही चैनल पर चल रहे लाइव कंटेंट के लिए जिम्मेदार होगा | साथ ही उसे यह ध्यान रखने की आवश्यकता है, कि वह खुद और मेहमान अपने कंटेंट के लिए सभी समुदाय, दिशानिर्देशों, कॉपीराइट नीति और अन्य सभी नीतियों में यूट्यूब की सभी शर्तों का पालन करें | 

गो लाइव टुगेदर इस्तेमाल कैसे करें 

इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे दिया हुआ है,

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को खोलें | 
  • इसके बाद नीचे में क्रिएट प्लस गो लाइव टुगेदर पर क्लिक करें | 
  • फिर स्ट्रीम की जानकारी दर्ज करें जिसमें टाइटल विवरण मुद्रीकरण सेटिंग थंबनेल विजुअलिटी सेटिंग इत्यादि शामिल है | 
  • इसके बाद डन पर क्लिक करें | 
  • अब आपको स्ट्रीम के ऊपरमें किसी अतिथि को आमंत्रित करने का ऑप्शन को चुने | 
  • इसके बाद इसी अतिथि को आमंत्रित करने का विकल्प को चुने | 
  • फिर उसी लिंक को कॉपी करें और अपने आमंत्रण देने वाले मेहमान को मैसेज या ईमेल के द्वारा भेज दें | 
  • इसके बाद आपके अतिथि भेजे गए लिंक पर क्लिक करेंगे और प्रतीक्षा कक्ष (Waiting Room) में प्रतीक्षा करेंगे | 
  • जब आप पूरी तैयारी कर लेंगे, तभी आपको वह लाइव बटन पर क्लिक करना है | 
  • अगर आपका पोस्ट सिमर प्रतीक्षा कक्ष में इंतजार कर रहा है तो आपको को-स्ट्रीमर के शामिल होने की जानकारी भी आपको दी जाएगी | 
  • अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए एड बटन को सेलेक्ट करें | 

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप लाइव हो सकेंगे | 

Also Read : Driving licence Khud Se Download Kaise Kare : घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें, लाइसेंस


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 
ABP News Official

"Hello Everyone, Welcome to Your "ABP News Official" all of you will get to read the Latest News, Latest Job, Admit Card, Results through this Website ll Thank You"

https://www.abpnewsofficial.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *