Patanjali Giloy Juice Benefits :- पतंजलि गिलोय जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है l गिलोय को आयुर्वेदिक दवा में अमृत के समान माना जाता हैl इसका इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है l कोरोना काल के समय में गिलोय के प्रति लोगों की रूचि बहुत जयादा बढ़ी थी l बहुत लोग अभी भी इसके बारे नहीं जानते है l जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित होगा l
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

गिलोय बाजार में गिलोय कवाथ, गिलोय जूस और गिलोय सत (अमृता सत) के रूप में उपलब्ध है l इसका उपयोग कई रूप में इस्तेमाल कर सकते है l गिलोय कवाथ को काढ़ा बना कर पी सकते है l गिलोय के जूस का सेवन भी आसानी से कर सकते है l इसी तरह गिलोय के पाउडर का भी उपयोग क्र सकते है l गिलोय जूस, कवाथ और पाउडर का फायदा लगभग एक सामान होता है, लेकिन गिलोय जूस का सेवन अभी के समय में ज्यादा हो रहा है l
भारत में बहुत सारे कंपनियां गिलोय जूस बना कर बेच रहे है l बहुत सारे कंपनियों में पतंजलि भी आता है l पतंजलि का नाम तो आपलोग सुने ही होंगे उसी के गिलोय जूस के बारे में बताने वाले है l पतंजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स पुरे दुनिया में प्रचलित है l गिलोय जूस लोगों के बीच काफी प्रचलित है l इस आर्टिकल में हम आपलोगों को पतंजलि गिलोय जूस के फायदे (Patanjali Giloy Juice Ke fayde), पतंजलि गिलोय जूस का सेवन विधि (Patanjali Giloy Juice Ka Sevan Vidhi ) और गिलोय जूस के नुकसान (Patanjali Giloy Juice Ke Nuksan) के बारे में बताएंगे l
परिचय
गिलोय का पेड़ लतर के रूप में होता है l इसका पत्ता पान के पत्ते के आकार जैसा तथा हरा होता है l गिलोय का पेड़ कही पर आसानी से उग जाता है l चाहे तो आप इसे घर के आगे गार्डेन या घर के छते या गमला में आसानी से लगा सकते है l
गिलोय को आयुर्वेद में अमृत के सामान माना गया है, इसलिए इसे अमृता का नाम दिया गया है l कोरोना काल में गिलोय का सेवन इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए लाखों लोग सेवन किये जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ l यह इम्युनिटी पावर बढ़ाने के साथ – साथ और भी बहुत सारे रोगों में इससे लाभ होता है l
पतंजलि गिलोय जूस के फायदे l Patanjali juice Benefits
- पतंजलि गिलोय जूस बुखार (Fever) में बहुत फायदेमंद है तथा यह तेज बुखार को बहुत जल्दी नियंत्रित करता है l
- इसके नियमित सेवन करने से खून की दूर होती है l
- पेट के गैस, कब्ज, एसिडिटी और अपच में भी यह बहुत लाभकारी है l
- 10 मिली गिलोय, 10 मिली आंवला जूस को 40 मिली गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह – शाम खाली पेट सेवन करने से कैंसर रोग में लाभ होता है l
- 20 मिली गिलोय जूस में आधा चमच सोंठ मिलाकर खाली पेट सुबह – शाम सेवन करने से शीतपित्त में लाभ होता है l
- मूत्र से सम्बंधित रोगों में भी यह बहुत लाभकारी है l
- यह रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) बढ़ाने में बहुत कारगर है l
- शरीर को संतुलित आहार व एक्सरसाइज (योगा) के साथ – साथ गिलोय जूस पिने से मोटापे पे नियंत्रण करता है l
- यह शरीर के हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में बहुत अच्छा आयुर्वेदिक जूस है l
- यह डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लेकिन काफी फायदेमंद है l
गिलोय जूस के नुकसान l Patanjali Giloy Juice Side Effects
पतंजलि गिलोय जूस का सेवन करने से पहले कुछ जरुरी बातों का ध्यान अवश्य रखें l
- किसी प्रकार की सर्जरी (Opration) वाले व्यक्ति गिलोय जूस का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें l
- लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) वालों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए l
- गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वालों महिलाओं को इसका सेवन से बचना चाहिए l
- किसी अन्य प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें l
पतंजलि गिलोय जूस का सेवन विधि l Patanjali Giloy Juice Uses
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

बहुत लोगों को इसका सेवन करने का सही तरीका नहीं पता होने से इसका पूरा लाभ नहीं मिल पता है l गिलोय जूस का सेवन करने का सही तरीका यह है की इसका सेवन सुबह – शाम खाली पेट किया जाता है l इसकी मात्रा की बैठत करें तो 15 – 25 मिली गिलोय जूस को समान मात्रा में जल मिलाकर किया जाता है l अगर समझ नहीं आये तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें l
पतंजलि गिलोय जूस की कीमतl l Patanjali Giloy Juice Price
गिलोय जूस की कीमत बाकी कंपनी से बहुत कम है l इसकी आकार की बात करें तो यह 500 ml में सभी पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध रहता है l यह Online भी उपलब्ध है l इसकी कीमत वर्तमान में 90 रूपया प्रति 500 ml है l इसकी कीमत बहुत कम है लेकिन फायदे बहुत अधिक है l इसकी कीमत कम होने से सभी लोग इसे इस्तेमाल कर सकते है l
परिणाम
गिलोय जूस के लाभ अनेक है l इसका सेवन करने का सही विधि एवं मात्रा नहीं पता होने से इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है l इस आर्टिकल के माध्यम से आपलोगों को गिलोय जूस के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिली जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करेगी l
इस आर्टिकल में आपको गिलोय जूस के फायदे, नुकसान और सेवन विधि के बारे में बताये है, हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा l
नोट :- पतंजलि गिलोय जूस का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह या परामर्श अवश्य लें l
यह भी पढ़ें : आंवला चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान l Patanjali Churna Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan