Infection Chapter -2 ANM : Causes of Infection संक्रमण अध्याय – 2 एएनएम लघु एवं दीर्घ प्रश्नोत्तरी हिंदी में :-
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

Q. संक्रमण (Infection) का परिभाषा लिखें ?
उत्तर = ग्राही के शरीर में सूक्ष्म जीवाणुओं का प्रवेश कर अपनी संख्या में वृद्धि करना उनके द्वारा उत्पन्न विषैले उत्पादों द्वारा रोगावस्था उत्पन्न होती है। यह प्रक्रिया संक्रमण कहलाती है !
Q. Write the definition of infection?
Ans : Micro-organisms entering the body of the recipient and increasing their number cause disease by the toxic products produced by them. This process is called transition. Infection Chapter -2 ANM
Q. संक्रमण कितने तरह के होते हैं ?
उत्तर = संक्रमण सात तरह के होते है जो सभी निम्नलिखित है,
- प्राथमिक संक्रमण : रोगाणु का प्रथम बार ग्राही के शरीर में प्रवेश कर रोग उत्पन्न करना प्राथमिक संक्रमण कहलाता है।
- पुर्नसंक्रमण : ग्राही के शरीर में उसी रोगाणु द्वारा दोबारा प्रवेश कर रोग उत्पन्न करना पुर्नसंक्रमण कहलाता है।
- द्वितीयक संक्रमण : जब किसी कारण ग्राही का प्रतिरक्षा स्तर कमजोर होता है। उस समय नये रोगाणु द्वारा ग्राही के शरीर में प्रवेश कर रोग उत्पन्न करना द्वितीयक संक्रमण कहलाता है।
- केन्द्रीय संक्रमण : इस संक्रमण में स्थानीय जगह पर संक्रमण के कारण सामान्य प्रभाव उत्पन्न होते है। जैसे- टान्सिल, एपेन्डीक्स
- क्रास संक्रमण : जब कोई व्यक्ति किसी रोगावस्था से ग्रसित हो उसी समय अन्य शरीर या बाह्य कारक से नये संक्रमण द्वारा उसे संक्रमित करना क्रास संक्रमण कहलाता है ।
- नोजोकोमियल संक्रमण : यह संक्रमण व्यक्ति द्वारा अस्पताल में भर्ती रहने के द्वारा अर्जित किया जाता है।
- सबक्लिनिकल संक्रमण : इस प्रकार के संक्रमण से क्लिनिकल लक्षण प्रकट नहीं होते है ।
Q. How many types of infections are there?
Ans : There are seven types of infection which are all the following,
- Primary infection : When a pathogen enters the host for the first time and causes disease, it is called primary infection.
- Reinfection : Re-infection is the re-entering of the host body by the same pathogen and causing the disease.
- Secondary infection : When due to some reason the immune level of the recipient is weak. At that time, new germs causing disease by entering the body of the recipient is called secondary infection.
- Focal infection : In this infection general effects are produced due to local infection. like tonsils, appendix
- Cross infection : When a person is suffering from a disease, at the same time infecting him with a new infection from another body or external factor is called cross infection. Infection Chapter -2 ANM
- Nosocominal infection : This infection is acquired by a person while being hospitalized.
- Subclinical infection : This type of infection does not cause clinical symptoms.
Q. रोग उत्पन्न करने वाले सूक्ष्म जीवों के आधार पर कितने तरह के संक्रमण होते है ?
उत्तर = सूक्ष्म जीवों के आधार पर भी सात तरह के संक्रमण होते है जो सभी विस्तारपूर्वक निम्नलिखित हैं,
- जीवाणु संक्रमण : इस प्रकार का संक्रमण जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न किया जाता है। जैसे – माइकोबेक्टीरियम
- विषाणु संक्रमण : इस प्रकार का संक्रमण विषाणु सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया जाता है। जैसे – आर्बोविषाणु
- प्रोटोजोआ संक्रमण : इस प्रकार का संक्रमण प्रोटोजोआ द्वारा उत्पन्न किया जाता है। जैसे- हिस्टोलाइटिका एन्टअमीबा |
- परजीवी संक्रमण : इसमें कोई वाह्य छोटा जीव दूसरे शरीर में प्रवेश कर, पोषण प्राप्त करता है तथा रोगावस्था उत्पन्न करता है।
- कवक संक्रमण : इस प्रकार का संक्रमण कवक द्वारा उत्पन्न किया जाता है । जैसे-टिनिया कपोरिस
गंभीरता के आधार पर (On the basis of Severity )
- लघु संक्रमण : यह सबसे कम गंभीरता का संक्रमण होता है ।
- मध्यम संक्रमण : इसमें मध्यम प्रकार के लक्षण उत्पन्न होते है ।
- गम्भीर संक्रमण : इस अवस्था में गंभीर प्रकार के लक्षण उत्पन्न होते है ।
Q. How many types of infections are there on the basis of disease causing micro-organisms?
Ans : There are seven types of infections on the basis of micro-organisms, all of which are detailed below,
- Bacterial infection : This type of infection is caused by bacteria. eg – mycobacterium.
- Viral infection : This type of infection is caused by viral micro-organisms. eg – arbovirus.
- Protozoa infection : This type of infection is caused by protozoa. E.g. Histolytica Entamoeba.
- Parasitic infection : In this, an external small organism enters another body, gets nutrition and produces disease. Infection Chapter -2 ANM
- Fungal infection : This type of infection is caused by a fungus. such as tinea caporis.
On the basis of Severity (causes of infection)
- Mild infection : This is the least serious infection.
- Moderate infection : Moderate symptoms are produced in this.
- Severe infection : In this condition severe symptoms occur.
Q. संक्रमण के कारण कौन – कौन होते हैं ?
उत्तर = संक्रमण के बहुत सारे कारण होते हैं, जैसे – विषाणु, निमेटोड, प्रीओनस, प्रोटोजोआ, वाइरोइड्स, जीवाणु, आर्थोपोड्स, कवक, कृमि, परजीवी इत्यादि |
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

- कोकाय (Cocci ) : यह गोलाकार जीवाणु होते है। जो आपस में जुड़े रहते है ।
- डिप्लोकोकाय : दो जीवाणु कड़ी के रूप से जुड़े रहते है। जैसे- न्यूमोकोकाई स्ट्रेप्टोकोकस (Streptococcus): कोकाय शृंखला के रूप में व्यवस्थित रहते है। जैसे- स्ट्रेप्टोकोकस वेरीडेन्स |
- स्टेफाइलोकोकस : इसमें कोकाई समूह के रूप में व्यवस्थित रहते है। जैसे- स्टेफाइलोकोकस ओरियस टेट्राकोकस
- टेट्राकोकस : इसमें कोकाई चार–चार के समूहों में व्यवस्थित रहते हैं । जैसे – माइक्रोकोकस टेट्राजीन ।
- विव्रियों : यह घुमे हुऐ, अलचीले उच्च गतिशील ग्राम नकारात्मक जीवाणु होते हैं । जैसे – विव्रियों कोलेरई ।
- स्पाईरिला : इसमें गोल, अलचीली, गतिशील जीवाणु कोशिकाएँ सम्मिलित रहते है । जैसे – स्पाईरिलम मानइस
- बेसिलाई : यह छड़ के आकार के जीवाणु होते हैं जिन्हें ग्राम सकारात्मक व ग्राम नकारात्मक में विभाजित किया गया है।
- स्पाईरोकीटस : यह सिलेण्डर, घुमावदार, परार्वतनीय सूक्ष्म जीव होते हैं। जिसके तीन जिनेरा होते हैं | ट्रिपोनिमा, लेप्टोस्पाइरा, बोरीलिआ
Q. What are the causes of infection?
Ans = There are many causes of infection, such as – virus, nematode, prionus, protozoa, viroids, bacteria, arthropods, fungi, worms, parasites etc.
- Cocci : These are spherical bacteria. which are connected with each other.
- Diplococci : Two bacteria are closely related. E.g. Pneumococci Streptococcus: Cocci are arranged in the form of chain. Like- Streptococcus varidens. Infection Chapter -2 ANM
- Staphylococcus : In this, cocci are organized as groups. E.g. Staphylococcus aureus Tetracoccus: In this cocci are arranged in groups of four. For example, Micrococcus tetragenes.
- Vibrio : These are coiled, flexible highly motile gram negative bacteria. Like – Vibrio cholerae.
- Spirilla : It consists of round, flexible, motile bacterial cells. eg – Spirillum manis
- Bacilli : These are rod shaped bacteria which are divided into gram positive and gram negative.
- Spirochetes : These are cylindrical, curved, reflective micro-organisms. Which has three genera. Treponema, Leptospira, Borrelia
Also Read…
जीएनएम क्या है ? यहाँ से जाने पूरी जानकारी | What Is GNM ? Get complete information from here
Concept of Disease : रोग की अवधारणा अध्याय – 1, यहाँ से पढ़ें पूरी जानकारी हिंदी में
Class 10th Science Objective Question Answer : Matric Board Exam 2023