Patanjali Swadeshi Samridhi card ( पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड ) :- नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे इस वेबसाइट Abp News में। आज हम आपको बताने वाले हैं पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के बारे में। पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड क्या है, यह आप कैसे बना सकते हैं, इसके कौन-कौन से फायदे हैं || स्वदेशी समृद्धि कार्ड Online Recharge UPI ||
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोग को स्वदेशी समृद्धि कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक जरूर पढ़ें, और इसका पूरा लाभ उठाएं।
Swadeshi Samridhi Card क्या है :-
पतंजलि का यह स्वदेशी समृद्धि कार्ड Discount ( कैशबैक कार्ड ) है | यह पतंजलि द्वारा अपने ग्राहकों को विशेष छूट देने के लिए 2018 में लांच की गई थी | इस कार्ड के द्वारा बहुत सारे कस्टमर इसका लाभ ले रहे हैं | आप सोच रहे हैं कि समृद्धि कार्ड बना ले तो इसका पूरा डिटेल्स हम बताने वाले हैं | यह कार्ड के द्वारा आप पतंजलि का कोई भी उत्पाद खरीदारी करते हैं, तो आपको 5% से 10% Cashback तक का लाभ उठा सकते हैं |
यह कार्ड आप लोग पतंजलि के ग्रामीण आरोग्य केंद्र, आरोग्य केंद्र, पतंजलि चिकित्सालय और मेगा स्टोर पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है | यह कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों का पास में होना जरूरी है | जिससे आप समृद्धि कार्ड आवेदन पत्र भर सके |
Swadeshi Samridhi Card कैसे बनाये Application Form ( आवेदन पत्र ) नमूना :-
- Card No. (कार्ड संख्या ) :- Note :- Only Store use
- Name ( नाम ) :-
- Adhaar No. (आधार संख्या) :-
- Gender (लिंग) :-
- Father / Husband / Guardian’s Name (पिता पति अभिभावक का नाम) :-
- Mobile Number (मोबाइल नं.) :-
- Address (पता) :-
- E-mail (ई-मेल) :-
- Nominee Name (नामांकित व्यक्ति) :-
- Relationship (सम्बन्ध) :-
मैं घोषणा करता / करती हूँ कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का प्रयोग करने के लिए नियमों व शर्तों से सहमत हूँ | आवेदक पत्र में दी गयी समस्त सूचनाएं मेरी जानकारी में सही व् सत्य है। I agree to bound with all terms & condition of Swadeshi Samridhi Card Scheme. All Information provide by me application form is correct & true.
Issue Date (जारी करने की तिथि) Issued By (जारीकर्ता) Card Holder;s Signature (धारक के हस्ताक्षर)
स्वदेशी समृद्धि कार्ड के फायदे | Benefits Swadeshi Samridhi Card :-
इस कार्ड के बेनिफिट की बात करें तो, इस कार्ड के माध्यम से 5% मिनिमम कैशबैक (Minimum Cashback) और 7% मैक्सिमम कैशबैक (Maximum Cashback) मिलता है | यह बेनिफिट आपको कार्ड के टॉपअप (TopUp) करने पर मिलता है | इस कार्ड से आप 100/- से लेकर 4000/- तक का खरीदारी करते हैं, तो 5% कैशबैक मिलेगा | 4001/- से लेकर 7000/- का टॉपअप करते हैं, तो आपको 7% कैशबैक आएगा | यदि आप 5001/- रुपए का एक परचेज (Purchse) करते हैं, तो आपको 3% एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा जो स्टोर संचालक आपको बिल में इंस्टेंट डिस्काउंट (Discount) देंगे |
बेनिफिट डिटेल्स पूरी डिटेल्स इस प्रकार है,
Particular | Amount | ||||||||
Card Membership Fee | Rs = 100/- (Including taxes) | ||||||||
First Top Up (Minimum) | Rs = 500/- Or Above | ||||||||
Minimum Balance at any Time (Point) | Rs = 100/- | ||||||||
‘Nishtha Rashi’ provide by Patanjali on the Recharge Amount |
|
||||||||
Upper limit Balance in Card any time (point) | Rs = 50,000/- |
Swadeshi Samridhi card Important Links :-
Online Card Buy | Click Here |
SSC Card Log in | Click Here |
Online Recharge (Convension Fee List) | Click Here |
Official Website Notification Updated | Click Here |
Swadeshi Samidhi Card Extra Benefits :-
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में एक्स्ट्रा बेनिफिट इंश्योरेंस मिलता है | जिसका लाभ उठाने के लिए पतंजलि कार्ड के द्वारा मंथली (Monthly) 1000/- का Purchse करना होता है | जब आप इंश्योरेंस के लिए क्लेम करिएगा तो पतंजलि यह देखेगी की आपके पिछले 6 महीना में 6000/- का शॉपिंग समृद्धि कार्ड द्वारा हुआ है, अगर 6 महीने के अंदर 6000/– को शॉपिंग हुआ रहेगा तो, इंसुरेंस की राशि नामांकित व्यक्ति को मिलेगा | इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पतंजलि के Official Website पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने उपर दे दिया है |
अंत, स्वदेशी समृद्धि कार्ड के बारे में हम आपको पूरी जानकारी (पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड क्या है, यह आप कैसे बना सकते हैं, इसके कौन-कौन से फायदे हैं) दिए हैं | यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं, और हो सके तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें | धन्यवाद
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

यह भी पढे:-
आंवला चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान l Patanjali Churna Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan
पतंजलि गैसहर चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान l Patanjali Gashar Churna Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan
दिव्य मेदोहर वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान l Divya Medohar Vati Ke Fayde, Nuksan Aur Upyog
पतंजलि गिलोय जूस के फायदे l Patanjali Giloy Juice Benefits
चुकंदर फायदे और नुकसान l Chukandar Ke Fayde Aur Nuksan
गुड़हल के परिचय, फायदे और नुकसान l Gurhal Ke Parichay, Fayde Aur Nuksan