Divya Platogrit पतंजलि दिव्य प्लेटोग्रिट का सेवन कैसे करें, और कीमत कितनी

Divya Platogrit : पतंजलि दिव्य प्लेटोग्रिट का सेवन कैसे करें, और कीमत कितनी

Health Tips Hindi News Latest News

Divya Platogrit (पतंजलि दिव्य प्लेटोग्रिट) :- अभी के समय में विषैले मच्छरों के काटने से डेंगू होने की समस्या बहुत आ रही है | बुखार होने पर तुरंत छूट नहीं पाता है, जिससे ठीक से खाना नहीं खा पाते हैं, उसके कारण हमारे शरीर में प्लेटलेट्स की बहुत कमी आ जाती है | इसके बचाव के लिए पतंजलि द्वारा दिव्य प्लेटोग्रिट दवा का निर्माण किया गया है, जो प्लेटलेट्स बढ़ाने में बहुत कारगर साबित हो रहा है | पूरी बात जाने के लिए अंत तक बने रहना होगा। 


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

इस आर्टिकल में हम आपको दिव्य प्लेटोग्रिट (Divya Platogrit) के बारे में बताने वाले हैं यह पतंजलि द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक दवा (औषधि) है, जो अभी – अभी नया लांच ही हुआ है | इस आर्टिकल में प्लेटोग्रिट की इंग्रेडिएंट्स और सेवन कैसे करें इसके बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं |

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं आया है, जिसके कारण मरीजों को कष्ट से गुजरना पड़ रहा है |अगर प्लेटलेट्स बढाने का वैक्सीन आ जाता, तो मरीजों को काफी मदद मिलती | लेकिन कोई बात नहीं पतंजलि के द्वारा दिव्य प्लेटोग्रिट का निर्माण मुख्य रूप से सिर्फ प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए ही बनाया गया है |

Also Read :- Dengue Fever : डेंगू बुखार से बचाव के लिए पतंजलि आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन

 दिव्य प्लेटोग्रिट के इंग्रेडिएंट्स (Ingredients  Of Divya Platogrit)

दिव्य प्लेटोग्रिट में बहुत सारे इंग्रेडिएंट्स है, जो हमारे शरीरमें प्लेटलेट्स को बढ़ाने में काफी मदद करेगा | इसमें मुख्य रूप से पपीता, गिलोय, अनारदाना और एलोवेरा (एक्सट्रैक्ट) प्लेटलेट्स बढ़ाने में काम करता है | 

दिव्य प्लेटोग्रिट के मुख्य इंग्रेडिएंट्स इस प्रकार हैं,

Composition  Each Tablet Containt
Giloy (Extract) – गिलोय  62.5 mg
Aloevera (Leaf Extract) – एलोवेरा  62.5 mg
Papaya (Leaf Extract) – पपीता  250 mg
Anardana (Extract) – अनारदाना  62.5 mg
Palak (Extract) – पालक  62.5 mg
Excipients
Microcrstalline Cellulose (MMC) 16 mg
Hydrated Magnesium Sillicate (Talcum) 4 mg
Sodium Carboxymethyl Cellulose (Croscarmellose Sodium) 8 mg
Colloidal Silicon Dioxide (Aerosil) 4 mg
Magnesium Stearate 8 mg

Also Read :- Black Pepper : काली मिर्च (गोलकी) के घरेलू उपचार हिंदी में

 दिव्य प्लेटोग्रिट का सेवन कैसे करें (How to use Divya Platogrit)

  • Divya Platogrit :- 1-2 tablets twice daily empty stomach with water or directed by the physician.
  • दिव्य प्लेटोग्रिट :- 1 – 1 टेबलेट या 2 – 2 टैबलेट सुबह – शाम खाना खाने के एक घंटा पहले खाना है | 

 दिव्य प्लेटोग्रिट की कीमत कितनी है ? (How much Does the Divya Platogrit Cost ?) 

इसकी कीमत की बात करें तो पतंजलि ने बहुत कम रखा है | इसकी कीमत मात्र 300 रुपया है, जिसमें आपको 60 टैबलेट मिल जाएंगे | इसकी कीमत अंग्रेजी दवा की तुलना में बहुत ही कम है, जो सभी लोग आसानी से खरीद सकते हैं और प्लेटलेट्स बढ़ाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | 

Also Read :- पतंजलि गिलोय जूस के फायदे l Patanjali Giloy Juice Benefits

 दिव्य प्लेटोग्रिट कैसे खरीदें ? (How to Buy Divya Platogrit ?)

इसे खरीदने के लिए आपको पतंजलि के रेजिस्टर्ड स्टोर (दुकान) जैसे पतंजलि मेगा स्टोर, पतंजलि चिकित्सालय, पतंजलि आरोग्य केंद्र और पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र पर जाकर खरीद सकते है | पतंजलि स्टोर लगभग पूरे देश में सभी जगह छोटे – बड़े उपलब्ध है | 


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

 दिव्य प्लेटोग्रिट घर बैठे कैसे मंगाए ? (How To Get Divya Platogrit From Home ?) 

अगर आप घर से नहीं निकलना चाहते हैं और अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो आपको के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.patanjaliayurved.net/ पर जाना होगा | वहां पर आपको दिव्य प्लेटोग्रिट सर्चकरना होगा, उसके बाद आपको दिख जाएगा उसके बाद आपको ऑनलाइन की प्रक्रिया करनी होगी, जिसमें आप पेमेंट ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं या घर मंगवाने के बाद भी कर सकते हैं हो सकता है आपको कुछ डिलीवरी चार्ज भी देना पड़ सकता है | 

Also Read :- Swadeshi Samridhi card, Benefits | पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड

दिव्य प्लेटोग्रिट ऑनलाइन आर्डर  आर्डर करें 

अंत, इस आर्टिकल में हम आपको दिव्य प्लेटोग्रिट के इंग्रेडिएंट्स और इसका सेवन कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी दिए हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है | ऐसे ही और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Abp News Official (www.abpnewsofficial.com) पर आकर विजिट कर सकते हैं | हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आएगा, जिसके लिए आप मेरे इस आर्टिकल को कमेंट और शेयर जरूर करेंगे, जिससे और लोगों को भी इसका लाभ मिल सकें || धन्यवाद

नोट :- किसी भी आयुर्वेदिक या एलोपैथिक दवा (Medicine) सेवन करने से पहले डॉक्टर का सलाह अवश्य ले लें | यह जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है | 

ABP News Official

"Hello Everyone, Welcome to Your "ABP News Official" all of you will get to read the Latest News, Latest Job, Admit Card, Results through this Website ll Thank You"

https://www.abpnewsofficial.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *