Bihar Police Exam Practice Set 2023 : बिहार पुलिस परीक्षा प्रैक्टिस सेट 50 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर, Bihar Police Vacancy Hindi Practice Set || Bihar Police Hindi Objective Question Answer 2023 || Most Important Practice Set -1
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

01. 6 सितंबर, 2022 को लिज इस किस देश की नयी प्रधानमंत्री बनी हैं ?
(A) ब्रिटेन
(C) डेनमार्क
(B) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
Answer = (A) ब्रिटेन
02. 8 सितंबर 2022 को महारानी एलिजाबेथ fate के निधन के बाद ब्रिटेन के राजा कौन बने हैं ?
(A) प्रिंस चार्ल्स (चार्ल्स तृतीय)
(B) प्रिंस विलियम
(C) प्रिंस जार्ज
(D) प्रिंस लुईस
Answer = (A) प्रिंस चार्ल्स (चार्ल्स तृतीय)
03. सितंबर 2022 में भारत किस देश के साथ कुशियारा नदी के जल बंटवारा को लेकर समझौता किया है ?
(A) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(B) भूटान
(D) पाकिस्तान
Answer = (C) बांग्लादेश
04. पूर्व सोवियत संघ के अंतिम नेता तथा नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मिखाइल गोर्बाचेव का निधन कब हुआ ?
(A) 30 अगस्त, 2022
(B) 28 अगस्त, 2022
(C) 1 सितंबर, 2022
(D) 5 सितंबर, 2022
Answer = (A) 30 अगस्त, 2022
05. 31 अगस्त, 2022 को निम्न में से किसे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 दिए जाने की घोषणा हुई है ?
(A) सोथियारा छिम और तदाशी हतोरी
(B) बर्नाडेट मैड्रिड
(C) गैरी बेनचेधिब
(D) उपरोक्त सभी
Answer = (D) उपरोक्त सभी
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

Bihar Police Exam Practice Set 2023
06. निम्न में से किस भारतीय ने सार्वजनिक सेवा और सामुदायिक नेतृत्व के लिए दिया जानेवाला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है ?
(A) ममता बनर्जी
(C) वृंदा करात
(B) के. के. शैलजा
(D) सीताराम येचुरी
Answer = (B) के. के. शैलजा
07. 67वें Wolf 777 News Filmfare Awards 2022 के अन्तर्गत किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है ?
(A) शेरशाह
(B) मिमी
(C) 83 (फिल्म)
(D) शेरनी
Answer = (A) शेरशाह
08. 67वें Wolf 777 News Filmfare Awards 2022 में मुख्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
(A) पंकज त्रिपाठी
(B) विक्की कौशल
(C) रणवीर सिंह
(D) अभिषेक कपूर
Answer = (C) रणवीर सिंह
09. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे दिया गया है ?
(A) सुभाष घई
(B) करण जौहर
(C) विष्णुवर्धन
(D) अमिताभ बच्चन
Answer = (A) सुभाष घई
10. 2 सितंबर, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की घोषणा के अनुसार भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था है ?
(A) पाँचवीं
(C) सातवीं
(B) छठी
(D) आठवीं
Answer = (A) पाँचवीं
11. मार्च 2022 के अंत में डॉलर के विनिमय दर के आधार पर ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार सांकेतिक नगदी के साथ कितना था ?
(A) 816 अरब अमेरिकी डॉलर
(B) 850 अरब अमेरिकी डॉलर
(C) 854.7 अरब अमेरिकी डॉलर
(D) 865 अरब अमेरिकी डॉलर
Answer = (C) 854.7 अरब अमेरिकी डॉलर
12. 2 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइएनएस विक्रांत का जलावतरण कहाँ किया ?
(A) कोच्चि में
(C) कोलकाता में
(B) विशाखापत्तनम में
(D) मुंबई में
Answer = (A) कोच्चि में
13. 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री का निधन हो गया । वे क्या थे ?
(A) फिल्म कलाकार
(B) पत्रकार
(C) लेखक
(D) बिज़नेस कारोबारी और उद्योगपति
Answer = (D) बिज़नेस कारोबारी और उद्योगपति
14. नई दिल्ली का राजपथ ( किंग्स – वे), जो रायसीना हिल परिसर (वर्तमान राष्ट्रपति भवन) से इंडिया गेट तक का मार्ग है, उसे हाल ही में क्या नाम दिया गया है ?
(A) जनपथ
(B) कर्तव्य पथ
(C) लोक कल्याण मार्ग
(D) पराक्रम पथ
Answer = (B) कर्तव्य पथ
15. 8 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के इंडिया गेट स्थित छतरी में ( जहाँ पहले 1968 तक ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी) किसकी 28 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
Answer = (A) सुभाष चंद्र बोस
16. अमेरिकी ओपन 2022 के पुरुष एकल खिताब विजेता कौन हैं ?
(A) कार्लोस अल्कारेज
(B) कैस्पर रूड
(C) डेनिस मेदवेदेव
(D) राफेल नडाल
Answer = (A) कार्लोस अल्कारेज
17. अमेरिकी ओपन 2022 के महिला एकल खिताब विजेता कौन है ?
(A) ओन्स जावूर
(B) इगा स्वियातेक
(C) कैरोलिन गार्सिया
(D) एम्मा रादूकानू
Answer = (B) इगा स्वियातेक
18. अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन 2022 के तीसरे राउंड में अजला टॉमलजानोविच से हार के बाद टेनिस खेल से विदा ली। वह कितने ग्रैंडस्लैम महिला एकल खिताब जीती हैं ?
(A) 14
(B) 23
(C) 24
(D) 20
Answer = (B) 23
19. अगस्त 2022 में नये केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त कौन बने हैं ?
(A) सुरेश एन. पटेल
(B) संजय कोठारी
(C) के.वी. चौधरी
(D) राजीव कुमार
Answer = (A) सुरेश एन. पटेल
Bihar Police Exam Practice Set 2023
20. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जी. सतीश रेड्डी
(B) समीर वी. कामत
(C) के. विजय राघवन
(D) ललित कुमार
Answer = (B) समीर वी. कामत
21. 28 जुलाई – 8 अगस्त 2022 को बर्मिघम (इंग्लैंड) में आयोजित 22वें राष्ट्रमंडल खेल में पदक तालिका में भारत का कौन-सा स्थान रहा ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पाँचवा
Answer = (C) चौथा
22. बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कौन-सा देश पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) कनाडा
(D) न्यूजीलैंड
Answer = (A) ऑस्ट्रेलिया
23. बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने कुल कितना पदक जीता ?
(A) 92
(B) 61
(C) 49
(D) 51
Answer = (B) 61
24. 2026 में राष्ट्रमंडल खेल कहाँ आयोजित होगा ?
(A) विक्टोरिया
(B) क्राइस्टचर्च
(C) गोल्डकोस्ट
(D) ऑकलैंड
Answer = (C) गोल्डकोस्ट
25. 11 अगस्त, 2022 को निम्न में से कौन भारत के 14वें उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली ?
(A) जगदीप धनखड़
(B) मार्गरेट अल्वा
(C) एम. वेंकैया नायडू
(D) हामिद अंसारी
Answer = (A) जगदीप धनखड़
26. 10 अगस्त, 2022 को कौन सर्वोच्च न्यायालय के 49 वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं ?
(A) न्यायमूर्ति चंद्रचूड़
(B) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी
(C) न्यायमूर्ति संजय किशन कौल
(D) न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित
Answer = (D) न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित
27. अगस्त 2022 में, कौन वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं ?
(A) नटाली जोरोथोवा
(B) अरुणा चन्द्रपन्थ
(C) नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी
(D) विशाखा नगरकोटी
Answer = (C) नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी
28. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को विश्व बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री जुलाई 2022 में नियुक्त किया गया है ?
(A) इंदरमीत गिल
(B) कौशिक बसु
(C) अभिजीत चक्रवर्ती
(D) उर्जित पटेल
Answer = (A) इंदरमीत गिल
29. इसरो का पहला छोटा उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLV-D1 टर्मिनल चरण (अंतिम चरण) में ‘डेटा लॉस’ का शिकार हो गया । इसका प्रक्षेपण कब किया गया था ?
(A) 7 अगस्त, 2022
(B) 5 अगस्त, 2022
(C) 7 जुलाई, 2022
(D) 7 जून, 2022
Answer = (A) 7 अगस्त, 2022
Bihar Police Exam Practice Set 2023 : Most Important Question Answer 2023
30. अगस्त 2022 में निम्न में से कौन ‘मिस इंडिया यूएसए’ 2022 का खिताब विजेता है ?
(A) सौम्या शर्मा
(B) संजना चेकुरी
(C) आर्या वालवेकर
(D) तन्वी ग्रोवर
Answer = (C) आर्या वालवेकर
31. किस देश में 31 जुलाई, 2022 (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार के दिन हुए) को अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया ?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) ईराक
(D) सीरिया
Answer = (B) अफगानिस्तान
32. जुलाई 2022 में, कौन ‘हर घर जल’ योजना के अन्तर्गत भारत का पहला ‘हर घर जल’ वाला प्रमाणित जिला बन गया है ?
(A) कोटा (राजस्थान )
(B) बुरहानपुर (मध्य प्रदेश )
(C) रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
(D) आगरा ( उत्तर प्रदेश)
Answer = (B) बुरहानपुर (मध्य प्रदेश )
33. 25 जुलाई, 2022 को निम्न में से कौन भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी हैं ?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) मीरा कुमार
(D) नजमा हेपतुल्ला
Answer = (A) द्रौपदी मुर्मू
34. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (घोषणा 22 जुलाई, 2022 ) में कौन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार विजेता है ?
(A) अपर्णा बाल मुरली
(B) लक्ष्मी प्रिया चन्द्रमौली
(C) नित्या मेनन
(D) आलिया भट्ट
Answer = (A) अपर्णा बाल मुरली
35. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अन्तर्गत कौन- सी फिल्म सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार विजेता है ?
(A) तान्हाजी : द अनसंग वारियर
(B) सूरारई पोटू
(C) सुमी
(D) डोल्लू
Answer = (B) सूरारई पोटू
36. निम्नलिखित में से किसे जुलाई 2022 में G-20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए शेरपा नियुक्त किया गया है ?
(A) पीयूष गोयल
(B) अमिताभ कान्त
(C) सिंधुजी खुल्लर
(D) टी.वी. सोमनाथ
Answer = (B) अमिताभ कान्त
37. जुलाई 2022 में रामसर स्थलों की सूची में शामिल पाला वेटलैंड (आर्द्रभूमि) किस राज्य में स्थित है ?
(A) मिजोरम
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
Answer = (A) मिजोरम
38. अंकटाड की विश्व निवेश रिपोर्ट 2022 के अनुसार 2021 के दौरान एफडीआई का बाह्य प्रभाव किंस देश में सर्वाधिक रहा है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) चीन
Answer = (B) अमेरिका
39. 15 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराने के दौरान कौन – सा नारा दिया ?
(A) जय अनुसंधान
(B) जय जवान
(C) जय विज्ञान
(D) जय स्वच्छता
Answer = (A) जय अनुसंधान
40. 28 जुलाई – 10 अगस्त 2022 तक 44वां शतरंज ओलम्पियाड कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) मास्को (रूस)
(B) लंदन (यू.के.)
(C) मामालापुरम (चेन्नई, तमिलनाडु)
(D) रोम (इटली)
Answer = (C) मामालापुरम (चेन्नई, तमिलनाडु)
Bihar Police Exam Practice Set 2023, Bihar SI Exam Pratice Set
41. जुलाई 2022 में अमेरिका के ओटेगॉन में यूजीन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में किस भारतीय एथलीट ने रजत पदक जीता ?
(A) मुरली श्री शंकर
(B) रोहित यादव
(C) नीरज चोपड़ा
(D) अविनाश सांबले
Answer = (C) नीरज चोपड़ा
42. भारत का 36वां राष्ट्रीय खेल 2022 में किस राज्य में प्रस्तावित है ?
(A) गुजरात
(B) झारखंड
(C) केरल
(D) पंजाब
Answer = (A) गुजरात
43. चीन के पोत ‘युयान वांग 5’ को हंबनटोटा बंदरगाह पर ठहरने को लेकर भारत के विरोध के कारण यह बंदरगाह समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा । यह बंदरगाह किस देश में स्थित है ?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
Answer = (A) श्रीलंका
44. भारतीय पर्वतारोही भावना डेहरिया ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस तारीख को यूरोप की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रस (ऊँचाई 5,642 मीटर) पर तिरंगा फहराया ?
(A) 10 अगस्त, 2022
(B) 13 अगस्त, 2022
(C) 14 अगस्त, 2022
(D) 15 अगस्त, 2022
Answer = (D) 15 अगस्त, 2022
45. अगस्त 2022 में समाचार पत्रों में चर्चित ‘पिच ‘ब्लैक’ क्या है ?
(A) वायुसेना अभ्यांस
(B) आतंकवाद विरोधी अभियान
(C) जलपोत
(D) ज्वालामुखी
Answer = (A) वायुसेना अभ्यांस
46. ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट 2022 के अनुसार विश्व की सबसे ताकतवर सेना की सूची में भारत कितने नंबर पर है ?
(A) तीसरे
(B) पाँचवे
(C) चौथे
(D) छठे
Answer = (C) चौथे
47. नाक के जरिए दिए जाने वाला कोरोनारोधी टीका ‘बीबीवी 154’ (BBV154) क्लीनिकल परीक्षण में है । इसे किस कंपनी ने विकसित किया है ?
(A) भारत बायोटेक
(B) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(C) जायडस कैंडिला
(D) पेनेसिया बायोटेक
Answer = (A) भारत बायोटेक
48. अगस्त 2022 में विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
Answer = (A) भारत
49. जुलाई 2022 में किस भारतीय सुन्दरी ने “मिसेज यूनिवर्स डिवाइन ( Mrs. Universe Divine) 2022″ का खिताब जीता है ?
(A) राधिका गुप्ता
(B) सुष्मिता राव
(C) पल्लवी सिंह
(D) अदिति पांडे
Answer = (C) पल्लवी सिंह
Bihar Police Exam Practice Set 2023
50. 10 जुलाई, 2022 को किस टेनिस खिलाड़ी ने विंबलडन 2022 में पुरुष एकल का खिताब जीता है ?
(A) राफेल नडाल
(B) डेनियल मेदवेदेव
(C) नोवाक जोकोविच
(D) रोजर फेडरर
Answer = (C) नोवाक जोकोविच
Also Read : Class 10th Science Objective Question Answer : Matric Board Exam 2023