Class 10th Science Jaiv prakram Objective Question Answer 2024 [ कक्षा 10 विज्ञान जैव प्रक्रम ]

Class 10th Science Jaiv prakram Objective Question Answer 2024 [ कक्षा 10 विज्ञान जैव प्रक्रम ]

Class 10th Biology ( जीव विज्ञान ) Class 10th Objective Question Class 10th Science ( विज्ञान )

Class 10th Science Jaiv prakram Objective Question Answer 2024 : नमस्कार दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले है तो इस Class 10th Science Life Processes से संबंधित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर एक बार जरूर देख लें | सभी क्वेश्चन Previous Years में आया हुआ महत्वपूर्ण है | 

1. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) रंध्र 
2. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है?
(A) 5X पर
(B) 25X पर
(C) 10X पर
(D) 45X पर
Show Answer
Answer :- (C) 10X पर
3. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?

(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लैट्स
(D) लसीका
Show Answer
Answer :- (D) लसीका 
4. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है –
(A) फेफडों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलियों द्वारा
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer :- (B) निलय द्वारा 
5. पादप में जाइलम उत्तरदायी है –
(A) जाइलम वहन के लिए
(B) भोजन का वहन के लिए
(C) आमना अम्ल का वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन का वहन के लिए
Show Answer
Answer :-  (A) जाइलम वहन के लिए
6. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
Show Answer
Answer :- (B) ATP 
7. आहारनाल का सबसे लंबा भाग है –
(A) ग्रसनी
(B) छोटी आँत
(C) आमाशय
(D) ग्रास नली
Show Answer
Answer :-
8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है –
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Show Answer
Answer :- (D) इनमें से सभी
9. ऑक्सीन है –
(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हारमोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
Show Answer
Answer :- (C) हारमोन
10. द्विखण्डन होता है –
(A) अमीबा में
(B) पैरामैशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Show Answer
Answer :- (A) अमीबा में
11. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है –
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (B) अवायवीय
12. प्रकाश संश्लेषण होता है –
(A) कवकों में
(B) जन्तुओं में
(C) हरे पौधों में
(D) परजीवियों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Class 10th Science Objective Question Answer 2024

Show Answer
Answer :- (C) हरे पौधों में 
13. हरे पौधे कहलाते हैं –
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) आहार – श्रृंखला
Show Answer
Answer :- (A) उत्पादक
14. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकालता है –
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
Show Answer
Answer :- (A) जल से
15. मस्तिष्क उत्तरदायी है –
(A) सोचने के लिए
(B) हृदय स्पंदन के लिए
(C) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(D) इनमें से सभी
Show Answer
Answer :- (D) इनमें से सभी
16 मैग्नेशियम पाया जाता है –
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Show Answer
Answer :- (A) क्लोरोफिल में
17. वृक्क एक भाग है –
(A) उत्सर्जन तंत्र का
(B) परिवहन तंत्र का
(C) श्वसन तंत्र का
(D) कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (A) उत्सर्जन तंत्र का 
18. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(A) 30.5 k j/mol
(B) 305 k J/mol
(C) 3.5 k J/mol
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (C) 3.5 k J/mol
19. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ? 
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (B) प्रकाश संश्लेषण
20. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) दो
(B) आठ
(C) एक
(D) चार
Show Answer
Answer :- (D) चार
21. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग –
(A) 120mm Hg
(B) 150mm Hg
(C) 90mm Hg
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (A) 120mm Hg
22. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?

(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Show Answer
Answer :- (C) पत्ता
23. यकृत से निम्न में कौन-सा रस निकलता है ?

(A) लार रस
(B) जठर रस
(C) पित्त रस
(D) आंत्र रस
Show Answer
Answer :- (C) पित्त रस
24. इनमें सामान्यतः किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है ?
(A) एमीनो अम्ल
(B) वसा अम्ल
(C) ग्लूकोज
(D) सूक्रोज
Show Answer
Answer :- (C) ग्लूकोज
25. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है –
(A) हिमोडायलिसिस
(B) डायलाइसेट
(C) सेलोफेन
(D) डायलाइजर
Show Answer
Answer :- (A) हिमोडायलिसिस
26. सामान्यतः ग्लोमेरूलर फिल्ट्रेट में निम्नांकित में कौन उपस्थित नहीं होता है ?
(A) ग्लूकोस
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) ऐमीनो अम्ल
(D) ऐल्ब्युमिन

Class 10th Jaiv prakram Objective Question Answer Pdf Download

Show Answer
Answer :- (D) ऐल्ब्युमिन
27. जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है –
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
Show Answer
Answer :- (C) उत्सर्जन
28. वृक्क की भीतरी नतोदर सतह जहाँ से वृक्क-धमनी वृक्क में प्रवेश करती है तथा वृक्क – शिरा बाहर निकलती है, को क्या कहते हैं ?
(A) प्रांतस्थ भाग
(B) अंतस्थ भाग
(C) हाइलम
(D) हेनले का चाप
Show Answer
Answer :- (C) हाइलम
29. निम्नलिखित में कौन प्रोटीन एवं ऐमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) यूरिक अम्ल
(B) अमोनिया
(C) यूरिया
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer :- (D) इनमें सभी
30. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से
(D) बुबक से
Show Answer
Answer :- (B) यकृत से
31. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है?
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) पोषण
(D) परिवहन
Show Answer
Answer :- (A) उत्सर्जन
32. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?
(A) बबूल
(B) कनेर
(C) पीपल
(D) चीड
Show Answer
Answer :- (D) चीड
33. मूल रोम पाये जाते हैं?
(A) जड में
(B) तना में
(C) दोनों में
(D) कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (A) जड में
34. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है ?
(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (A) वृक्क
35. किस ग्रंथि के कारण त्वचा एक उत्सर्जी अंग है ?
(A) स्वेद
(B) दुग्ध
(C) श्लेष्म
(D) स्नेह
Show Answer
Answer :- (A) स्वेद
36. मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किससे होता है ?
(A) वृवक
(B) त्वचा
(C) फेफड़ा
(D) यकृत
Show Answer
Answer :- (C) फेफड़ा
37. निम्नांकित में से कौन-सा पदार्थ अमोनिया के साथ मिलकर यूरिया बनाता है ?
(A) यूरिक अम्ल
(B) अमीनो अम्ल
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer
Answer :- (C) ऑक्सीजन
38. परागनलिका का बीजाण्ड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है ?
(A) एंजाइम
(B) रसायन
(C) प्लाज्मा
(D) रसायन अनुवर्तन
Show Answer
Answer :- (D) रसायन अनुवर्तन
39. सजीव में निम्न में कौन जैव प्रक्रम पाए जाते हैं ?
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) जनन
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer :- (D) इनमें सभी
40. अमीबा अपना भोजन पकड़ता है –
(A) कूटपाद द्वारा
(B) कोशिका सतह द्वारा
(C) लाइसोसोम द्वार
(D) कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (A) कूटपाद द्वारा
41. मांसाहारी जंतुओं की छोटी आँत की लंबाई शाकाहारी जंतु की तुलना में –
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) एकसमान होती है
(D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (A) कम होती है
42. निम्नलिखित में कौन एक अपघटक है ?
(A) शैवाल
(B) गोलकृमि
(C) बैक्टीरिया
(D) अमरबेल
Show Answer
Answer :- (C) बैक्टीरिया
43. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ्वास
(C) निश्वसन
(D) निःश्वसन
Show Answer
Answer :- (B) श्वासोच्छ्वास 
44.ECG का पूरा नाम लिखिए –
(A) इलेक्ट्रिक कार्डियो ग्राम
(B) इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम
(C) इलेक्ट्रो कॉरपोरेशन ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (B) इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम
45. नि:श्वास द्वारा निकली वायु में रहती है –
(A) CO2
(B) O2
(C) पायरुबेट
(D) नाइट्रोजन
Show Answer
Answer :- (A) CO2
46. रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है ?
(A) थ्रोंबिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) थ्रोंबोप्लास्टिन
(D) फाइब्रिन
Show Answer
Answer :- हीमोग्लोबिन
47. प्रकाश संश्लेषी अंग है ?
(A) तना
(B) पत्ती
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) जड़
Show Answer
Answer :- (B) पत्ती
48. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है –
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%
Show Answer
Answer :- (C) 0.03% 

Class 10th Science Life Processes Objective Question Answer 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *