Class 10th Science Objective Question Answer : कक्षा 10th विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया हुआ है, जो आपको इस बार परीक्षा में आ सकता है | एक बार जरूर पढ़ ले. ताकि आप अच्छे नंबर विज्ञान ला में सकें |
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

Q. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है ?
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) रंध्र [/su_spoiler]
Q. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है?
(A) 5X पर
(B) 10X पर
(C) 25X पर
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

(D) 45X पर
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) 10X पर [/su_spoiler]
Q. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग कोरक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लैट्स
(D) लसीका
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (D) लसीका [/su_spoiler]
Q. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है ?
(A) फेफडों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलिंदों द्वारा
(D) इनमें सभी
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) निलय द्वारा [/su_spoiler]
Q. पादप में जाइलम उत्तरदायी है?
(A) जल का वहन के लिए
(B) भोजन का वहन के लिए
(C) आमना अम्ल का वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन का वहन के लिए
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) जल का वहन के लिए [/su_spoiler]
Q. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जानाजाता है ?
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) ATP [/su_spoiler]
Q. आहारनाल का सबसे लंवा भाग है?
(A) ग्रसनी
(B) छोटी आँत
(C) आमाशय
(D) ग्रास नली
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) छोटी आँत [/su_spoiler]
Q. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (D) इनमें से सभी [/su_spoiler]
Class 10th Science Objective Question Answer
Q. ऑक्सीन है?
(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हारमोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (C) हारमोन [/su_spoiler]
Q. द्विखण्डन होता है ?
(A) अमीबा में
(B) पैरामैशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) अमीबा में [/su_spoiler]
Q. इथाइल अल्कोहल किस प्रकारके श्वसन में बनता है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) अवायवीय [/su_spoiler]
Q. प्रकाश संश्लेषण होता है?
(A) कवकों में
(B) जन्तुओं में
(C) हरे पौधों में
(D) परजीवियों में
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (C) हरे पौधों में [/su_spoiler]
Q. हरे पौधे कहलाते हैं?
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) आहार श्रृंखला
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) उत्पादक [/su_spoiler]
Q. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकालता है?
(A) जल से
(C) ग्लूकोज से
(B) CO, से
(D) डिक्टियोजोम से
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) जल से [/su_spoiler]
Q. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से
(D) वृक्क से
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) यकृत से [/su_spoiler]
Q. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) पोषण
(D) परिवहन
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) उत्सर्जन [/su_spoiler]
Q. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
(A) बबूल
(B) कनेर
(C) पीपल
(D) चीड़
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (D) चीड़ [/su_spoiler]
Q. मूल रोम पाये जाते हैं?
(A) जड में
(B) तना में
(C) दोनों में
(D) कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) जड में [/su_spoiler]
Q. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है ?
(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) इनमें से कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) वृक्क [/su_spoiler]
Q. किस ग्रंथि के कारण त्वचा एक उत्सर्जी अंग है ?
(A) स्वेद
(B) दुग्ध
(C) श्लेष्म
(D) स्नेह
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) स्वेद [/su_spoiler]
Class 10th Science Objective Question Answer
Q. मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किससे होता है ?
(A) वृक्क
(B) त्वचा
(C) फेफडा
(D) यकृत
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (C) फेफडा [/su_spoiler]
Q. निम्नांकित में से कौन-सा पदार्थ अमोनिया के साथ मिलकर यूरिया बनाता है ?
(A) यूरिक अम्ल
(B) अमीनो अम्ल
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (C) ऑक्सीजन [/su_spoiler]
Q. परागनलिका का बीजाण्ड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार काअनुवर्तन है ?
(A) एंजाइम
(B) रसायन
(C) प्लाज्मा.
(D) रसायन अनुवर्तन
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (D) रसायन अनुवर्तन [/su_spoiler]
Q. सजीव में निम्न में कौन जैव प्रक्रम पाए जाते हैं ?
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) जनन
(D) इनमें सभी
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (D) इनमें सभी [/su_spoiler]
Q. अमीबा अपना भोजन पकड़ता है?
(A) कूटपाद द्वारा
(B) कोशिका सतह द्वारा
(C) लाइसोसोम द्वार
(D) कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) कूटपाद द्वारा [/su_spoiler]
Q. मांसाहारी जंतुओं की छोटी आँत की लंबाई शाकाहारी जंतु की तुलना में
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) एक समान होती है
(D) इनमें कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) कम होती है [/su_spoiler]
Q. निम्नलिखित में कौन एक अपघटक है ?
(A) शैवाल
(B) गोलकृमि
(C) बैक्टीरिया
(D) अमरबेल
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (C) बैक्टीरिया [/su_spoiler]
Q. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ्वास
(C) निश्वसन
(D) निःश्वसन
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) श्वासोच्छ्वास [/su_spoiler]
Q. ECG का पूरा नाम लिखिए।
(A) इलेक्ट्रिक कार्डियो ग्राम
(B) इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम
(C) इलेक्ट्रो कॉरपोरेशन ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं:
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम [/su_spoiler]
Q. नि:श्वास द्वारा निकली वायु में रहती है ?
(A) CO2
(B) O2
(C) पायरुबेट
(D) नाइट्रोजन
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (A) CO2 [/su_spoiler]
Q. रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है ?
(A) थ्रोंबिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) थ्रोंबोप्लास्टिन
(D) फाइब्रिन
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) हीमोग्लोबिन [/su_spoiler]
Q. प्रकाश संश्लेषी अंग है ?
(A) तना
(B) पत्ती
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) जड़
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (B) पत्ती [/su_spoiler]
Q. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है ?
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%.
(D) 0.02%
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] Answer :- (C) 0.03%. [/su_spoiler]