दिव्य मेदोहर वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान l Divya Medohar Vati Ke Fayde, Nuksan Aur Upyog

दिव्य मेदोहर वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान l Divya Medohar Vati Ke Fayde, Nuksan Aur Upyog

Health Tips

दिव्य मेदोहर वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान l Divya Medohar Vati Ke Fayde, Nuksan Aur Upyog


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

मेदोहर वटी के फायदे l Benefit Of Medohar Vati :- दिव्य मेदोहर वटी पतंजलि की उत्पाद है l  यह मोटापा कम करने की बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है l मोटापा कम करने के साथ – साथ शरीर को फीट और तंदरुस्त रखता है l इस आर्टिकल में हम आपलोगों को मेदोहर वटी के फायदे (Medohar Vati Ke Fayde), मेदोहर वटी खाने का तरीका (Medohar Vati Khane Ka Tarika) और मेदोहर वटी के नुकसान के बारे में बताये है l

अगर आप मोटापे से परेशान है और मोटापा कम करने के लिए बहुत सारे दवा का उपयोग कर चुके है लेकिन फायदा नहीं हुआ है तो एक बार आप मेदोहर वटी का सेवन करके जरूर देखे l दिव्य मेदोहर वटी (Divya Medohar Vati ) पतंजलि की आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है l इसमें आंवला, बहेड़ा, छोटी हरड़, शिलाजीत, गुग्गुल मौजूद है जो मोटापा कम करने और चर्बी कम करने में बहुत कारगर है l मोटापा कम करने के आलावा और भी बहुत सारे फायदे है l

मोटापा कम करने और वजन घटाने के लिए दवा के साथ – साथ खानपान और एक्सरसाइज भी बहुत जरुरी है l

इस आर्टिकल में हम आपको दिव्य मेदोहर वटी के फायदे, खाने का तरीका और इसके नुकसान के बारे में बताने जा रहें है l

दिव्य मेदोहर वटी क्या है 

मेदोहर वटी भारत में निर्मित पतंजलि की एक आयुर्वेदिक दवा है l जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l साथ ही शरीर की पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है l

दिव्य मेदोहर वटी के मौजूद मुख्य घटक 

पतंजलि मेदोहर वटी में मौजूद जड़ी बूटी का नाम और मात्रा इस प्रकार है,

आंवला                 94.93 mg

बहेड़ा                   94.93 mg


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

हरड़                     94.93 mg

शुद्ध गुग्गुल             86.50 mg

शुद्ध शिलाजीत        14.30 mg

कुटकी                   14.30 mg

निशोथ                    14.30 mg

वायविडंग                 28.60 mg

छोटी हरड़                28.60 mg

बबूल गोंद                 28.60 mg

दिव्य मेदोहर वटी  में मौजूद इंग्रेडिएंट्स की विशेषताएं

दिव्य मेदोहर वटी में शामिल इंग्रेडिएंट्स की महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार है,

  • आंवला 

आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है l यह पेट की समस्याओं जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी के लिए बहुत लाभदायक है और मोटापा काम करने में सहायक होता है l और यह पाचन तंत्र, मेटाबालिज्म को भी मजबूत बनाये रखता है l

  • बहेड़ा 

बहेड़ा पेट के लिए बहुत गुणकारी जड़ी बूटी में से एक है l इसके सेवन करने से शरीर के विषैले पदार्थ बहार निकलते है l जिससे पाचन क्रिया अच्छा रहता है, जो मोटापा कम करने में सहायक है l

  • हरड़ 

हरड़ को कौन नहीं जानता है क्योंकि यह पुरखो से पेट की समस्याओं के लिए रामवाण घरेलु दवा है l इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट की कब्ज, गैस और अपच को खत्म करने के लिए किया जाता है l मोटापा कम करने के बहुत सारे आयुर्वेदिक दवा में इसका इस्तेमाल किया जाता है l

  • शिलाजीत 

आयुर्वेदिक दवा में शिलाजीत शक्तिवर्धक औषधि है l इसके सेवन करने से शरीर में यौन शक्ति बढ़ाने, स्टैमिना बढ़ाने, हड्डियों को मजबूत बनाने, तनाव कम करने, वजन घटाने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत लाभकारी है l

  • बबूल गोंद 

इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से वजन कम करने और पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है

मेदोहर वटी के फायदे l Divya Medohar Vati Ke Fayde 

इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स के बारे में जानने के बाद कहा जा सकता है की यह वजन कम करने या मोटापा कम करने की बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है l साथ ही पेट की समस्याओं से भी राहत मिल जाएगी l मेदोहर वटी  के फायदे इस प्रकार हैl

मोटापा कम करने के लिए 

पतंजलि ने मुख्य रूप से मोटापा कम करने के लिए मेदोहर वटी को बनाया है l इसके नियमित रूप से सेवन करने से पेट में जमा चर्बी को कम करती है, जिससे शरीर फीट और तंदरुस्त रहता है l इसके सेवन करने से कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है l

भूख पर कंट्रोल 

इसके सेवन करने से भूख पर भी कंट्रोल होता है जिससे हम खाना कम खायेंगे तो शरीर में कैलोरी की मात्रा कम होगी जो मोटापा कम करने में काम करेगी l जिन लोगों को ज्यादा भूख लगता है वह भी इसके सेवन से भूख को कम कर सकते है l

पाचन शक्ति बढ़ाने में 

हमारे शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत व शक्ति बढ़ाने में मेदोहर वटी काफी फायदेमंद है l इसमें आंवला, बहेड़ा, हरड़, शुद्ध गुग्गुल, शुद्ध शिलाजीत, कुटकी, निशोथ, वायविडंग, छोटी हरड़ और  बबूल गोंद जैसे जड़ी बूटी शामिल है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाये रखता है l

मेटाबॉलिज्म मजबूत

भोजन को कैलोरी में बदलने की परिक्रिया को मेटाबॉलिज्म कहते है l शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए मेटाबॉलिज्म को मजूबत होना बहुत जरुरी है जिससे वजन कम करने में कारगर होता है l

विषैले पदार्थ से छुटकारा

दिन भर की धूल – कण, प्रदुषण और गलत खान पान के कारण हमारे शरीर में विषैले पदार्थ जमा हो जाते है जो शरीर को नुकसान पहुंचाते है l मेदोहर वटी के सेवन इन विषैले पदार्थ से छुटकारा मिल जाता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है l

मेदोहर वटी का सेवन विधि (Uses of Divya Medohar Vati)

1-1 या 2-2 गोली शरीर के वजन के अनुसार दिन में दो या तीन बार खाने से आधा घंटा पहले या भोजन के एक घंटे बाद गुनगुने पानी से सेवन करें l

मेदोहर वटी के नुकसान (Medohar Vati Side Effect)

गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए l

इसके ज्यादा सेवन से पेट में दर्द की समस्या हो महसूस हो सकती है l

अधिक मात्रा में सेवन करने से त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती है l

इसके सेवन से शुरूआत में पेट ख़राब हो सकता है, दस्त भी लग सकते है l

दिव्य मेदोहर वटी की कीमत (Price Of Medohar Vati)

इसकी कीमत वर्तमान में 100 रुपया है l यह पतंजलि के किसी भी स्टोर पर आसानी से आपको मिल जायेगा l अगर आपके पास नजदीक में कोई पतंजलि स्टोर नहीं है तो आप घर बैठे Online आर्डर कर सकते है l

नोट : दिव्य मेदोहर वटी के सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले l उसके बाद ही इसका सेवन करें l यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है l

यह आर्टिकल भी पढ़े 

आंवला चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान

पतंजलि गैसहर चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान

पतंजलि गिलोय जूस के फायदे

ABP News Official

"Hello Everyone, Welcome to Your "ABP News Official" all of you will get to read the Latest News, Latest Job, Admit Card, Results through this Website ll Thank You"

https://www.abpnewsofficial.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *