IWAI New Bharti 2022 : आईडब्लूएआई भर्ती में नौकरी पाकर 208700 रूपये कमाने का मौका

IWAI New Bharti 2022 : आईडब्लूएआई भर्ती में नौकरी पाकर 208700 रूपये कमाने का मौका

Hindi News Latest Job Latest News

IWAI New Bharti 2022 :- आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने (IWAI) मुख्यालय नोएडा और क्षेत्रीय कार्यालय में सीधी भर्ती लिया जा रहा है | इस भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या 14 पद है | इस भर्ती पाकर अपना करियर बना सकते है | आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यह लेख को अंत तक जरूर पढ़ें | 


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 हम आपको बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है | इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2022 है | आवेदन करने से पहले एक बार IWAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें | 

Also Read : CISF Constable New Bharti 2022 : सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 787 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू यहां से जाने पूरी जानकारी

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 पद डिटेल्स

डिप्टी डायरेक्टर  2 पद
EDP असिस्टेंट 1 पद
जूनियर हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (JHS) 3 पद
स्टेनोग्राफर D 4  पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 4  पद

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता

डिप्टी डायरेक्टर, EDP असिस्टेंट और जूनियर हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार के पास किसी भी मानता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही भर्ती से संबंधित कार्य में कार्य अनुभव होना भी आवश्यक है | स्टेनोग्राफर और लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पदों के लिए सभी उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होना आवश्यक है | 

Also Read : MP Constable New Bharti 2022 : एमपी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2022, कांस्टेबल की पदों पर निकली बंपर भर्ती

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 आयु सीमा

सभी आवेदकों व उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 27 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखा गया है | आरक्षित श्रेणी के आवेदकों ऊपरी आयु में छूट भी दी गई है | 

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

जनरल ओबीसी के सभी आवेदकों को 500/- रूपये की फीस देना होगा | एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और इडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित सभी उम्मीदवारों को 200/- रूपये की फीस देना होगा | 

नोट :- जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें फीस (बैंक चार्ज छोड़कर) रिफंड कर दी जाएगी |

Also Read : ITBP में दसवीं पास पर कांस्टेबल दर्जी, मोची, माली, सफाई कर्मचारी, एवं धोबी के पदों पर बंपर निकली भर्ती 

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 तिथि

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ : 18 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर 2022


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022 वेतन

डिप्टी डायरेक्टर 67700/- से 208700/-
EDP असिस्टेंट 35400/- से 112400/-
जूनियर हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (JHS) 35400/- से 112400/-
स्टेनोग्राफर D 63200/- से 81100/-
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 63200/- से 81100/-

Also Read : BPSC 67th Prelims Exam Result 2022 : बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट 2022 जारी होगा आज

आईडब्लूएआई न्यू भर्ती 2022  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है,

  • सबसे पहले आईडब्लूएआई (IWAI) के आधिकारिक वेबसाइट जाएं |
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडब्ल्यूबीआई रिक्वायरमेंट 2022 (IWAI Recruitment 2022) पर क्लिक करें | 
  • क्लिक करने के बाद आपसे जो भी जानकारी मांगा जाए उसे डालकर रजिस्टर करें | 
  • पोर्टल में रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा | 
  • लॉगइन आईडी व पासवर्ड से लॉगिन होकर ध्यानपूर्वक एक बार पढ़ें फिर फॉर्म भरें | 
  • साथ ही आपसे जो भी दस्तावेज, फोटो इत्यादि मांगा जाए उसे वहां भरें | 
  • जानकारी व फोटो दस्तावेज भरने के बाद आपसे ऑनलाइन आवेदन शुल्क मांगा जाएगा जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट करना होगा | 
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और उसका रसीद प्रिंट कर लें | 

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

IWAI New Bharti 2022 Important Links

Online Apply Click Here
Official Website Click Here
Notification Click Here
Telegram group Join

Also Read : SSC GD Constable New Bharti 2022-23 : एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2022-23, जल्दी करें आवेदन

ABP News Official

"Hello Everyone, Welcome to Your "ABP News Official" all of you will get to read the Latest News, Latest Job, Admit Card, Results through this Website ll Thank You"

https://www.abpnewsofficial.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *