पैन कार्ड आईटी डिपार्टमेंट ने आपके डिवाइस पर कागजात को रिस्टोर करने के लिए ही पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की गई है | आप इसे तीन बार फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं | डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |
Pan Card (परमानेंट अकाउंट नंबर) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए सबसे महत्वपूर्ण कागजातों में से एक है | पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है, जो आपकी टैक्स संबंधित सभी जानकारी रिस्टोर करके रखती है | अगर यह आपसे गलती से खो जाए तो नया बनवाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है |
लेकिन कोई बात नहीं आज हम आपको शॉर्टकट ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे पैन कार्ड बना सकेंगे वह भी मुफ्त में | आईटी डिपार्टमेंट ने आपके डिवाइस पर दस्तावेज को रिस्टोर करने के लिए ही पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है | इस सुविधा के माध्यम से जरूरत पड़ने पर आप कभी भी और कहीं भी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं | यह सुविधा कैसे मिलेगा इस आर्टिकल में हम आपको पूरी डिटेल से बताने वाले हैं |
E-pan कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें :-
E-pan कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है,
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

- एनएसडीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर e-pan कार्ड डाउनलोड पेज पर जाएं जिसका लिंक निचे दिया हुआ है |
- इसके बाद आपको e-pan कार्ड डाउनलोड करने के दो ऑप्शन दिखेगा पहला क्नोव्लेद्गेमेन्ट नंबर (Acknowledgement number) का और दूसरा पैन कार्ड नंबर (Pan) दिखेगा |
- आपके पास दोनों जानकारी में से जो है, उसके माध्यम से दोनों में से कोई ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
पहला पैन कार्ड नंबर है तो:-
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेपो को फॉलो करें,
- पैन कार्ड का 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक पैन कार्ड नंबर डालें |
- उसमें जो भी डिटेल्स मांगी जा रही है, जैसे में आधार नंबर, जन्मतिथि, जीएसटीएन और कैप्चा कोड डालें |
- सभी डिटेल्स पढ़ने के बाद पूरी डिटेल्स को भरने के बाद बॉक्स पर टिक करें |
- उसके बाद जो कैप्चा दिख रहा है वह दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- अब आपका इ-पैन कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाएं देने लगेगा |
- इसके बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं |
Also Read :-एसएस राजामौली तलाकशुदा के साथ एक बच्चे की मां पर दिल दे बैठे थे
दूसरा यदि आपके पास क्नोव्लेद्गेमेन्ट नंबर (Acknowledgement number) है तो :-
उस के माध्यम से ही पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेपो का फॉलो करना होगा
- सबसे क्नोव्लेद्गेमेन्ट नंबर (Acknowledgement number) नंबर भरे |
- उसके बाद जन्मतिथि और कैप्चा कोड देखकर भरें |
- पूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपना ई-पैन कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर दिखने लगेगा |
- इसके बाद e-pan card डाउनलोड pdf पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
अंत, इस आर्टिकल में हम आपको e-pan card पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए पूरी डिटेल्स स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको बहुत मददगार साबित होगा, इसके लिए आप मेरा यह आर्टिकल शेयर व सब्सक्राइब जरूर करेंगे || धन्यवाद
Important Links :-
Direct Pan Card Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |