पतंजलि गिलोय जूस के फायदे

पतंजलि गिलोय जूस के फायदे l Patanjali Giloy Juice Benefits

Health Tips

Patanjali Giloy Juice Benefits :- पतंजलि गिलोय जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है l गिलोय को आयुर्वेदिक दवा में अमृत के समान माना जाता हैl  इसका इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है l कोरोना काल के समय में गिलोय के प्रति लोगों की रूचि बहुत जयादा बढ़ी थी l  बहुत लोग अभी भी इसके बारे नहीं जानते है l जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित होगा l


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

गिलोय बाजार में गिलोय कवाथ, गिलोय जूस और गिलोय सत (अमृता सत) के रूप में उपलब्ध है l इसका उपयोग कई रूप में इस्तेमाल कर सकते है l गिलोय कवाथ को काढ़ा बना कर पी सकते है l गिलोय के जूस का सेवन भी आसानी से कर सकते है l इसी तरह गिलोय के पाउडर का भी उपयोग क्र सकते है l गिलोय जूस, कवाथ और पाउडर का फायदा लगभग एक सामान होता है, लेकिन गिलोय जूस का सेवन अभी के समय में ज्यादा हो रहा है l 

भारत में बहुत सारे कंपनियां गिलोय जूस बना कर बेच रहे है l  बहुत सारे कंपनियों में पतंजलि भी आता है l  पतंजलि का नाम तो आपलोग सुने ही होंगे उसी के गिलोय जूस के बारे में बताने वाले है l  पतंजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स पुरे दुनिया में प्रचलित है l गिलोय जूस लोगों के बीच काफी प्रचलित है l इस आर्टिकल में हम आपलोगों को पतंजलि गिलोय जूस के फायदे (Patanjali Giloy Juice Ke fayde), पतंजलि गिलोय जूस का सेवन विधि (Patanjali Giloy Juice Ka Sevan Vidhi ) और गिलोय जूस के नुकसान (Patanjali Giloy Juice Ke Nuksan) के बारे में बताएंगे l

परिचय

गिलोय का पेड़ लतर के रूप में होता है l  इसका पत्ता पान के पत्ते के आकार जैसा तथा हरा होता है l गिलोय का पेड़ कही पर आसानी से उग जाता है l चाहे तो आप इसे घर के आगे गार्डेन या घर के छते या गमला में आसानी से लगा सकते है l

गिलोय को आयुर्वेद में अमृत के सामान माना गया है, इसलिए इसे अमृता का नाम दिया गया है l कोरोना काल में गिलोय का सेवन इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए लाखों लोग सेवन किये जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ l यह इम्युनिटी पावर बढ़ाने के साथ – साथ और भी बहुत सारे रोगों में इससे लाभ होता है l

पतंजलि गिलोय जूस के फायदे l Patanjali juice Benefits

  • पतंजलि गिलोय जूस बुखार (Fever) में बहुत फायदेमंद है तथा यह तेज बुखार को बहुत जल्दी नियंत्रित करता है l
  • इसके नियमित सेवन करने से खून की दूर होती है l
  • पेट के गैस, कब्ज, एसिडिटी और अपच में भी यह बहुत लाभकारी है l
  • 10 मिली गिलोय, 10 मिली आंवला जूस को 40 मिली गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह – शाम खाली पेट सेवन करने से कैंसर रोग में लाभ होता है l
  • 20 मिली गिलोय जूस में आधा चमच सोंठ मिलाकर खाली पेट सुबह – शाम सेवन करने से शीतपित्त में लाभ होता है l
  • मूत्र से सम्बंधित रोगों में भी यह बहुत लाभकारी है l
  • यह रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) बढ़ाने में बहुत कारगर है l
  • शरीर को संतुलित आहार व एक्सरसाइज (योगा) के साथ – साथ गिलोय जूस पिने से मोटापे पे नियंत्रण करता है l
  • यह शरीर के हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में बहुत अच्छा आयुर्वेदिक जूस है l
  • यह डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लेकिन काफी फायदेमंद है l

गिलोय जूस के नुकसान l Patanjali Giloy Juice Side Effects

पतंजलि गिलोय जूस का सेवन करने से पहले कुछ जरुरी बातों का ध्यान अवश्य रखें l

  • किसी प्रकार की सर्जरी (Opration) वाले व्यक्ति गिलोय जूस का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें l
  • लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) वालों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए l
  • गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वालों महिलाओं को इसका सेवन से बचना चाहिए l
  • किसी अन्य प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें l

पतंजलि गिलोय जूस का सेवन विधि l Patanjali Giloy Juice Uses


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

बहुत लोगों को इसका सेवन करने का सही तरीका नहीं पता होने से इसका पूरा लाभ नहीं मिल पता है l गिलोय जूस का सेवन करने का सही तरीका यह है की इसका सेवन सुबह – शाम खाली पेट किया जाता है l  इसकी मात्रा की बैठत करें तो 15 – 25 मिली गिलोय जूस को समान मात्रा में जल मिलाकर किया जाता है l  अगर समझ नहीं आये तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें l

पतंजलि गिलोय जूस की कीमतl l Patanjali Giloy Juice Price

गिलोय जूस की कीमत बाकी कंपनी से बहुत कम है l  इसकी आकार की बात करें तो यह 500 ml में सभी पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध रहता है l यह Online भी उपलब्ध है l  इसकी कीमत वर्तमान में 90 रूपया प्रति 500 ml है l इसकी  कीमत बहुत कम है लेकिन फायदे बहुत अधिक है l इसकी कीमत कम होने से सभी लोग इसे इस्तेमाल कर सकते है l

परिणाम

गिलोय जूस के लाभ अनेक है l  इसका सेवन करने का सही विधि एवं मात्रा नहीं पता होने से इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है l इस आर्टिकल के माध्यम से आपलोगों को गिलोय जूस के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिली जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करेगी l

इस आर्टिकल में आपको गिलोय जूस के फायदे, नुकसान और सेवन विधि के बारे में बताये है, हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा l

नोट :- पतंजलि गिलोय जूस का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह या परामर्श अवश्य लें l

यह भी पढ़ें : आंवला चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान l Patanjali Churna Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan

ABP News Official

"Hello Everyone, Welcome to Your "ABP News Official" all of you will get to read the Latest News, Latest Job, Admit Card, Results through this Website ll Thank You"

https://www.abpnewsofficial.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *