एसएस राजामौली तलाकशुदा के साथ एक बच्चे की मां पर दिल दे बैठे थे SS Rajamouli की कहानी है फिल्मी लव स्टोरी जैसी

Hindi News Latest News

SS Rajamouli :- (एसएस राजामौली) आर आर आर और बाहुबली जैसे सुपरहिट शानदार फिल्मों का निर्देशन किए हैं | बाहुबली मूवी सुपर हिट होने के बाद एसएस राजामौली जी का नाम कौन नहीं जानता है | तेलुगु फिल्म के जगत में जाने-माने निर्देशक में अपना नाम दर्ज कर लिए हैं | नाम दर्ज करने का सबसे बड़ा श्रेष्ठ उनकी फिल्म के निर्देशन बेहतरीन करने से हुई है | राजामौली जी शुरुआती दौर में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते थे | काफी मेहनत करने के बाद वह आज बड़े निर्देशकों की लिस्ट में उनका नाम आया है |


👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Page  👉   Join Now 

Also Read : रिकॉर्ड £3.3bn बिक्री के बावजूद Facebook UK ने £29m निगम कर का भुगतान किया

आज बहुत खुशी की बात है, कि एसएस राजामौली जी का जन्मदिन है | मेरे ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | उनका जन्म 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था | आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को बताएंगे | 

असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत,

एसएस राजामौली जी दक्षिण भारतीय स्क्रिप्ट राइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद और राजनंदनी जी के आंगन में जन्म लिए थे | जिनका पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है | एसएस राजामौली जी निर्देशक का पूरा नाम कोदुरी श्रीशैला राजामौली है | राजामौली जी ने शुरुआती में ईटीवी तेलुगू के एक शो में  के. रघुवेंद्र राव के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कैरियर की शुरुआत किए थे | 

बहुत दिनों के बाद 2001 में उन्होंने छोटे पर्दे को छोड़कर बड़े पर्दे की ओर कदम रख लिए |  बड़े पर्दे की सबसे पहली फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ ”स्टूडेंट नंबर 1” फिल्म बनाई थी जो हिट साबित हुई थी, जो यह फिल्म हिट साबित हुई थी | उसके बाद बेहतरीन फिल्म बनाते गए और छोटे पर्दे को भूल गए | 

एसएस राजामौली जी शादी कोर्ट मैरिज 2001,

राजामौली जैसे ही बड़े पर्दे पर काम करना शुरू किये थे, उसी साल उन्होंने शादी भी कर लिए थे | उनकी शादी रामा राजामौली जी से हुई, इन दोनों की लव स्टोरी भी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी | रामा पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे की मां थी, लेकिन रामा जी की शादी सफल नहीं हो पाई, इसलिए उन्होंने तलाक ले लिए थे | राजामौली जी रामा को बहुत दिन से एक दूसरे को जानते थे, और तलाक होने की बाद राजामौली जी ने उनकी बहुत मदद की थी | इसी दरमियान राजामौली जी को रामा से प्यार का एहसास हुआ और फिर उन्हें प्रपोज कर दिया | रामा जी भी उन्हें मना नहीं कर सके और दोनों कुछ दिन के बाद कोर्ट मैरिज कर लिए | राजामौली जी ने रामा के बेटे एसएस कार्तिकेय को अपनाया और मयूखा को भी गोद लिया है | 

रामा एक कॉस्टयूम डिजाइनर हैं,

रामा राजामौली भी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं | एसएस रामा जी की फिल्म बाहुबली और आर आर के संगीतकार और कजीन एमएम किरवानी की पत्नी श्रीवली की छोटी बहन है | इन सबके अलावा रामा जी एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर भी हैं | रामा जी अपने करियर की शुरुआत एसएस राजामौली की फिल्म साईं से की थी, फिलहाल वह अपनी सभी फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनर का काम कर रही हैं | 

 

ABP News Official

"Hello Everyone, Welcome to Your "ABP News Official" all of you will get to read the Latest News, Latest Job, Admit Card, Results through this Website ll Thank You"

https://www.abpnewsofficial.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *