What is Ratti : रत्ती क्या है हमलोग के दिनचर्या में “रत्ती” यह शब्द लगभग हर जगह सुनने को मिलता है। जैसे – रत्ती (Ratti) भर भी परवाह नहीं, रत्ती भर भी शर्म नहीं, रत्ती भर भी अक्ल नहीं…!!
👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

आपने भी इस शब्द को बोला होगा, बहुत लोगों से सुना भी होगा। आज जानते हैं ‘रत्ती’ की वास्तविकता, यह आम बोलचाल में आया कैसे?
यह भी पढ़ें :- Virahara According to Ayurveda : आयुर्वेद के अनुसार विरुद्धाहार, किस पदार्थ के साथ क्या खाना चाहिए पूरी जानकारी
”रत्ती” यह कहाँ पाया जाता है :-
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रत्ती (Ratti) एक प्रकार का पौधा होता है, जो प्रायः पहाड़ों पर पाया जाता है। इसके मटर जैसी फली में लाल-काले रंग के दाने (बीज) होते हैं, जिन्हें रत्ती कहा जाता है। प्राचीन काल में जब मापने का कोई सही पैमाना नहीं था तब सोना, जेवरात का वजन मापने के लिए इसी रत्ती के दाने का इस्तेमाल किया जाता था।
यह भी पढ़ें :- Divya Platogrit : पतंजलि दिव्य प्लेटोग्रिट का सेवन कैसे करें, और कीमत कितनी
रत्ती का वजन कितना होता है :-
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस फली (Ratti) की आयु कितनी भी क्यों न हो, लेकिन इसके अंदर स्थापित बीजों का वजन एक समान ही 121.5 मिलीग्राम (एक ग्राम का लगभग 8वां भाग) होता है।
तात्पर्य यह कि वजन में जरा सा एवं एक समान होने के विशिष्ट गुण की वजह से, कुछ मापने के लिए जैसे रत्ती प्रयोग में लाते हैं। उसी तरह किसी के जरा सा गुण, स्वभाव, कर्म मापने का एक स्थापित पैमाना बन गया यह “रत्ती” शब्द।
यह भी पढ़ें :- आंवला चूर्ण के उपयोग, फायदे और नुकसान | Patanjali Amla Churna Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan
नोट : यह जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी है | इस लेख से किसी का कोई ताल्लुक नहीं है | अगर आपको किसी सुझाव देना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें || धन्यवाद